रोहित शर्मा के 155 रन से मुंबई ने सिक्किम को आठ विकेट से हराया

रोहित शर्मा के 155 रन से मुंबई ने सिक्किम को आठ विकेट से हराया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 07:51 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 07:51 PM IST

जयपुर, 24 दिसंबर (भाषा) रोहित शर्मा ने सिक्किम के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण का पूरा फायदा उठाते हुए 94 गेंद में 155 रन बनाये और लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी के साथ उनकी शानदार पारी के दम पर मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में बुधवार को सिक्किम को आठ विकेट से हराया ।

करीब बीस हजार दर्शकों को क्रिसमस का तोहफा देते हुए ‘हिटमैन’ रोहित ने अपनी पारी में 18 चौके और नौ छक्के लगाये । मुंबई ने जीत के लिये 237 रन का लक्ष्य 30 . 3 ओवर में हासिल कर लिया ।

सिक्किम के गेंदबाज पाल्जर तमांग, क्रांति कुमार, गुरिंदर सिंह और अंकुर मलिक की चुनौती रोहित के सामने नहीं के बराबर थी । उन्होंने क्रांति को मिडविकेट पर चौका लगाकर शुरूआत की । अपनी पारी के दौरान उन्होंने स्पिनरों को भी नहीं बख्शा । उन्हें दो जीवनदान भी मिले लेकिन रनगति में कोई रूकावट नहीं आई ।

सिक्किम के कप्तान लि योंग ने पीटीआई से कहा ,‘‘ यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन है कि इतने महान क्रिकेटर के साथ मैदान पर उतरे । उन्होंने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और ढीली गेंदों को नसीहत दी । वह कह भी रहे थे कि ये गेंद अच्छा था और ये शॉट मुझे वहां नहीं, यहां मारना चाहिये था ।’’

रोहित ने अंगकृष रघुवंशी (56 गेंद में 38) के साथ 141 और पदार्पण कर रहे मुशीर खान (27) के साथ 75 रन की साझेदारी की ।

एक अन्य मैच में पंजाब ने महाराष्ट्र को 51 रन से हराया । कप्तान अभिषेक शर्मा ने 45 गेंद में 48 रन बनाये लेकिन नमन धीर ने 78 गेंद में 97 रन बनाकर जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई ।

पंजाब ने छह विकेट पर 347 रन बनाये । जवाब में महाराष्ट्र की टीम आठ विकेट पर 296 रन ही बना सकी ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

ताजा खबर