Rovman Powell narrated the story of the struggle, said - the days were

रोवमैन पॉवेल ने सुनाई संघर्ष की कहानी, कहा – टॉवेल पहनकर गुजारे थे दिन

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 11, 2022/2:25 pm IST

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने एक शो में खुद से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाए। इस दौरान पॉवेल ने गरीबी से जुड़े कुछ किस्सों के साथ साथ हाल ही में मुंबई में हुए एक मजेदार किस्से को लोगों के साथ साझा किया। यह खुलासे रोवमैन पॉवेल ने अपनी फ्रेंचाइजी के एक पॉडकास्ट शो में किए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, 12 जून तक पंचायत और 30 जून तक कराया जाएगा निकाय चुनाव 

तीन दिन टॉवेल लपेटकर बिताए

रोवमैन पॉवेल ने एक मजेदार किस्सा सुनते हुए बताया कि, जब वो आईपीएल के लिए मुंबई पहुंचे थे, तो उन्हें कुछ दिन टॉवेल पहनकर बिताने पड़े थे। उन्होंने बताया कि ‘जब मैं मुंबई आया तो मुझे बताया गया कि एयरलाइंस के पास मेरा कोई बैग नहीं है। सिर्फ एक चीज जो मेरे पास थी वह मेरा हैंडबैग था। मेरे पास कोई अतिरिक्त कपड़े नहीं थे। ऐसे में मुझे 2 से 3 दिन अपने होटल के कमरे में टॉवेल लपेटकर गुजारने पड़े। इस बीच कोई भी रूम का दरवाजा खटखटाता तो मैं दरवाजे के पीछे होकर बात करता था।’

यह भी पढ़े : UP Board Result 2022: इस दिन आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, बोनस अंक और रिर्माक्‍स भी मिलेंगे इस बार, जानें लेटेस्ट अपडेट

संघर्ष के दिनों को किया याद

पॉवेल ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उनका परिवार बहुत गरीब था। वे सभी एक टीन शेड के घर में रहते थे। जब बारिश होती थी तो उनके घर की छत से पानी टपकता था। ऐसे में जैसे-तैसे उनकी रात गुजरती थी। घर में कई बार खाने के लिए कुछ भी नहीं होता था। उनकी मां ने बेहद संघर्ष करते हुए उन्हें पढ़ाया और इस लायक बनाया है।

यह भी पढ़े : प्लेन में बैठे यात्रियों को अचानक मिलने लगीं फ्लाइट क्रैश की फोटोज, कोई बेहोश तो किसी को आया अटैक..फैली दहशत!

रोवमैन पॉवेल ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कह कि, ‘मैं एक बेहद छोटे गांव से आया हूं, जहां ज्यादातर परिवारों की मुख्य आय का साधन खेती है। बचपन के दिनों से मेरा सपना था कि मैं अपने परिवार को क्रिकेट और अपनी एजुकेशन के जरिए गरीबी से बाहर निकालूंगा। अब तक क्रिकेट ने मेरा अच्छा साथ दिया है, अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो एक सैनिक होता। प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले मैं एक सैनिक बनने जा रहा था।’

यह भी पढ़े : Mohali Blast : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुल्ला गांव से आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तानी आतंकी से जुड़े हैं तार

रोवमैन पॉवेल के खेल की बात करें तो वे इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 161 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं। इस सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन अब उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है।