रूड ने ड्रेपर को हराकर अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता

रूड ने ड्रेपर को हराकर अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता

रूड ने ड्रेपर को हराकर अपना पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता
Modified Date: May 5, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: May 5, 2025 12:44 pm IST

मैड्रिड, पांच मई (एपी) कैस्पर रूड रविवार को मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जैक ड्रेपर को 7-5, 3-6, 6-4 से हराकर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले पहले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बन गये।

रूड ने पहले सेट में 5-3 से पिछड़ने के बाद वापसी की और तीसरे सेट में अपने एकमात्र ब्रेक प्वांइट का फायदा उठाकर जीत पक्की कर ली।

रूड ने मैच के बाद कहा, ‘‘यहां चैंपियन बनना मेरे बड़े लक्ष्यों में से एक था जिसके बारे में मैंने तब सपना देखा था जब मैं छोटा था, इसलिए इसे पूरा करना एक अविश्वसनीय अहसास है।’’

 ⁠

इस जीत से रूड विश्व रैंकिंग में फिर से चोटी के 10 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।

एपी

पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में