सबालेंका ने मुचोवा को हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के फाइनल में जगह बनाई
सबालेंका ने मुचोवा को हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के फाइनल में जगह बनाई
ब्रिसबेन, 10 जनवरी (एपी) विश्व नंबर एक एरीना सबालेंका ने शनिवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मौजूदा चैंपियन सबालेंका ने पैट राफ्टर एरिना में खेले गए मुकाबले में चौथे मैच प्वाइंट पर जीत दर्ज की।
सबालेंका रविवार को होने वाले फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला और मार्ता कोस्तयुक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगी।
इससे पहले शुक्रवार को सबालेंका ने मैडिसन कीज़ को 6-3, 6-3 से मात दी थी।
कीज ने पिछले साल मेलबर्न पार्क में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम महिला एकल खिताब जीता था।
एपी आनन्द
आनन्द

Facebook


