सबालेंका ने एडीलेड इंटरनेशल का खिताब जीता

सबालेंका ने एडीलेड इंटरनेशल का खिताब जीता

सबालेंका ने एडीलेड इंटरनेशल का खिताब जीता
Modified Date: January 8, 2023 / 02:27 pm IST
Published Date: January 8, 2023 2:27 pm IST

एडीलेड, आठ जनवरी (एपी) दूसरी वरीय एरीना सबालेंका ने रविवार को यहां महिला फाइनल में क्वालीफायर लिंडा नोसकोवा को सीधे सेट में हराकर अपना 11वां डब्यूटीए टूर एकल और लगभग दो साल में पहला एकल खिताब जीता।

सबालेंका ने डब्यूटीए स्तर पर पहली बार फाइनल में जगह बनाने के दौरान तीसरी वरीय दारिया कसात्किना और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को हराने वाली 18 साल की नोसकोवा को 6-2 7-6 से हराया।

सबालेंका ने अपनी खिताबी जीत के दौरान पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया।

 ⁠

रविवार को ही पुरुष एकल फाइनल में नोवाक जोकोविच की भिड़ंत अमेरिका के सबेस्टियन कोर्डा से होगी।

एपी सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में