US Open 2025: सबालेंका की बादशाहत कायम, यूएस ओपन 2025 में अनिसिमोवा को दी मात!
US Open 2025 में आर्यना सबालेंका ने महिला सिंगल्स खिताब जीतकर इतिहास रचा। फाइनल में अमांडा अनिसिमोवा को हराकर लगातार दूसरी बार...
Image Source: USA Today
- आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरी बार यूएस ओपन जीता।
- करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम।
- सबालेंका ने 27 साल की उम्र में यह खिताब जीता।
US Open 2025: बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 के महिला सिंगल्स फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा को हराकर खिताब अपने नाम किया। 27 वर्षीय सबालेंका ने इस जीत के साथ लगातार दूसरी बार यूएस ओपन का ताज हासिल किया और अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम जीता।
फाइनल में एकतरफा जीत, टाई-ब्रेकर में दिखाया दम
न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने अनिसिमोवा को कोई मौका नहीं दिया। पहले सेट में उन्होंने 6-3 से आसान जीत दर्ज की। दूसरा सेट कड़ा रहा, जो टाई-ब्रेकर तक गया। टाई-ब्रेकर में सबालेंका ने 7-3 से जीत हासिल कर 6-3, 7-6 (7/3) के स्कोर के साथ खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत ने उन्हें सेरेना विलियम्स (2012-14) के बाद लगातार दो यूएस ओपन खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बना दिया।
Read More: बीसीसीआई ने पिछले वित्त वर्ष में 4,193 करोड़ रुपये कमाए : रिपोर्ट
पिछले रिकॉर्ड और शानदार वापसी
पिछले साल सबालेंका ने यूएस ओपन फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला को हराया था। इस साल वह तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन पिछले दो फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अनिसिमोवा के खिलाफ उनका पिछला रिकॉर्ड भी मजबूत नहीं था, लेकिन फाइनल में उन्होंने अपनी ताकत और दबदबे का शानदार प्रदर्शन किया।
आर्यना का ऐतिहासिक प्रदर्शन
सबालेंका की इस जीत ने न केवल उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि यह भी साबित किया कि वो मौजूदा समय की सबसे मजबूत टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके इस प्रदर्शन ने टेनिस प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया और यूएस ओपन 2025 को यादगार बना दिया।

Facebook



