सचिन तेंदुलकर का 49वां जन्मदिन: प्रोफेसर वशिष्ठ ने गीत-संगीत के जरिए इस तरह किया याद..देखें वीडियो
Sachin Tendulkar 49th birthday: इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन पर मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज, कालीकट में इतिहास के प्रोफेसर वशिष्ठ ने संगीतमय शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें याद किया है।
Sachin Tendulkar 49th birthday:
मुंबई। Sachin Tendulkar 49th birthday: भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar आज अपना 49वां जन्म दिन मना रहे हैं। सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में दशकों तक राज किया है। दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेल चुके सचिन ने बल्लेबाजी से अपनी पहचान बनाई और विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए आठ साल से ज्यादा हो गए लेकिन आज भी उनके नाम ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें अभी भी कोई तोड़ नहीं पाया। सचिन के जन्मदिन पर आज लोग उन्हेे अपने अपने तरीके से बधाई संदेश दे रहे है।
ये भी पढ़ें:फ्यूचर एंटरप्राइज ने 2,911.51 करोड़ रुपये की कर्ज अदायगी में चूक की
Sachin Tendulkar 49th birthday: इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर के 49वें जन्मदिन पर मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज, कालीकट में इतिहास के प्रोफेसर वशिष्ठ ने संगीतमय शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें याद किया है। इस गीत को स्वर उनकी ही एक छात्रा सिलू फातिमा ने दिया है। यह गीत अंग्रेजी में है और इसका शीर्षक “टच ऑफ ए जीनियस” है। प्रोफेसर वशिष्ठ ने गीत लिखे हैं, सिलू फातिमा द्वारा ट्यून और गाया गया है।
ये भी पढ़ें: टॉरेंट पॉवर 417 करोड़ रुपये में स्काईपॉवर के सौर संयंत्र का अधिग्रहण करेगी
आप भी यहां इस गीत का आनंद ले सकते हैं और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपनी तरफ से बधाई दे सकते हैं।

Facebook



