साकेत-रामकुमार ने जीता युगल खिताब, फाइनल में फ्रांस के हुगो-मुलर की जोड़ी को दी पटखनी

भारत के साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने शनिवार को यहां फाइनल में फ्रांस के हुगो ग्रेनियर और एलेक्सांद्रे मुलर की जोड़ी को हराकर बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर का युगल खिताब अपने नाम किया।

  •  
  • Publish Date - February 12, 2022 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

Saket-Ramkumar win doubles title

बेंगलुरू, 12 फरवरी । भारत के साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने शनिवार को यहां फाइनल में फ्रांस के हुगो ग्रेनियर और एलेक्सांद्रे मुलर की जोड़ी को हराकर बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर का युगल खिताब अपने नाम किया।

read more: प्रदेश में आज 2438 कोरोना मरीज मिले, 7 मरीजों की हुई मौत, 2 लाख 2 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

भारतीय जोड़ी ने केएसएलटीए स्टेडियम में 6-3 6-2 से जीत दर्ज की। यह चैलेंजर्स में साकेत का नौंवां युगल खिताब है जबकि रामकुमार ने तीन हफ्ते में तीसरी जीत हासिल की।

वहीं क्रोएशिया के क्वालीफायर बोर्ना गोजो ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए फ्रांस के एलेक्सांद्रे मुलर को हराकर एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना खिताब के लिये चीनी ताइपे के चुन सिन सेंग से होगा।

read more: लॉकडाउन में दावतों के आयोजन को लेकर पुलिस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से संपर्क किया

चुन सिन सेंग ने फ्रांस के छठे वरीय एंजो कोआकाड पर 7-5 6-4 से जीत हासिल की।