साक्षी, जैस्मीन, लक्ष्य चाहर विश्व मुक्केबाजी कप के क्वार्टर फाइनल में

साक्षी, जैस्मीन, लक्ष्य चाहर विश्व मुक्केबाजी कप के क्वार्टर फाइनल में

साक्षी, जैस्मीन, लक्ष्य चाहर विश्व मुक्केबाजी कप के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: July 1, 2025 / 10:26 pm IST
Published Date: July 1, 2025 10:26 pm IST

अस्ताना, एक जुलाई (भाषा) भारतीय मुक्केबाज साक्षी, लक्ष्य चाहर और जैस्मीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां विश्व मुक्केबाजी कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

साक्षी ने महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की चार्ली डेविसन को सर्वसम्मति से 5-0 से हराया।

जैस्मीन ने महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में अजरबैजान की अयनूर मिकायिलोवा को इसी अंतर से हराकर अंतिम आठ में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

 ⁠

लक्ष्य ने पुरुषों के 80 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के विलियम चोलोव को विभाजित फैसले में 4-1 से हराया।

हालांकि, मनीष राठौर पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग में जापान के रुई यामागुची के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

भारत के सचिन सिवाच, हितेश गुलिया, मुस्कान, मीनाक्षी और संजू पहले ही अगले दौर में जगह बना चुके हैं।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में