संदीप फार्मूला एलजीबी 4 और आमिर नोवाइस कप में चैम्पियन

संदीप फार्मूला एलजीबी 4 और आमिर नोवाइस कप में चैम्पियन

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

कोयंबटूर, 24 जनवरी (भाषा) चेन्नई के संदीप कुमार और कोट्टयम के आमिर सैयद रविवार को यहां 23वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में क्रमश: फार्मूला एलजीबी 4 और नोवाइस कप वर्ग में चैम्पियन रहे।

अश्विन दत्ता फार्मूला एलजीबी 4 वर्ग में बीती रात 63 अंक से बढ़त बनाये थे लेकिन संदीप ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और कुल 66 अंक से जीत हासिल की।

अश्विन 63 अंक से दूसरे और विष्णु प्रसाद 54 अंक से तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द