एशियाड के लिए छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम में संदेश झिंगन और दो अन्य खिलाड़ी शामिल

एशियाड के लिए छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम में संदेश झिंगन और दो अन्य खिलाड़ी शामिल

एशियाड के लिए छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम में संदेश झिंगन और दो अन्य खिलाड़ी शामिल
Modified Date: September 15, 2023 / 09:30 pm IST
Published Date: September 15, 2023 9:30 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा कि ‘क्लब बनाम देश’ के सवाल पर आम सहमति बनने के बाद सीनियर डिफेंडर संदेश झिंगन चीन के हांग्झोउ में आगामी एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। उन्हें टीम के साथी झिंगन के अलावा चिंग्लेनसाना सिंह और लालचुंगनुंगा की सेवायें भी मिलेंगी क्योंकि एआईएफएफ ने इन दोनों को भी टीम में शामिल किया है।

भारतीय मुख्य कोच इगोर स्टिमक इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लबों को राष्ट्रीय टीम के लिए अपने खिलाड़ियों को रिलीज करने का अनुरोध करते रहे हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छी खबर है कि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को एशियाई खेलों की टीम में शामिल कर लिया गया है जो निश्चित रूप से टीम के लिए मददगार साबित होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एफएसडीएल (आईएसएल के आयोजक) और एआईएफएफ का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने यह सभंव कराया। ’’

एआईएफएफ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि नाओरेम महेश सिंह को टीम में शामिल करने पर फैसला करने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण किया जायेगा।

इस हफ्ते के शुरु में भारतीय टीम की एशियाड तैयारियों को बड़ा झटका लगा था क्योंकि आईएसएल के क्लब राष्ट्रीय टीम के कई मुख्य खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के लिए रिलीज करने से इनकार कर रहे थे।

पिछले महीने 22 खिलाड़ियों की टीम घोषित की गयी थी लेकिन 13 खिलाड़ियों को उनके क्लबों ने रिलीज ही नहीं किया था जिसमें झिंगन और गोलकीपर के रूप में पहली पसंद गुरप्रीत सिंह संधू भी शामिल थे।

लेकिन एआईएफएफ इस मामले को निपटाने में सफल रहा।

एशियाड के लिए भारतीय पुरुष टीम:

गोलकीपर: गुरमीत सिंह, धीरज सिंह मोइरांगथेम।

डिफेंडर: सुमित राठी, नरेंद्र गहलोत, दीपक टांगरी, संदेश झिंगन, चिंग्लेनसाना सिंह, लालचुंगनुंगा।

मिडफील्डर: अमरजीत सिंह कियाम, सैमुअल जेम्स लिंगदोह, राहुल केपी, अब्दुल रबीह, आयुष देव छेत्री, ब्राइस मिरांडा, अजफर नूरानी, विन्सी बरेतो।

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, रहीम अली, रोहित दानू, गुरकीरत सिंह, अनिकेत जाधव।

मुख्य कोच: इगोर स्टिमक

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में