संधू 21वें स्थान पर, ओग्लेट्री ने खिताब जीता

संधू 21वें स्थान पर, ओग्लेट्री ने खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - November 14, 2022 / 07:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

काहिरा, 14 नवंबर ( भाषा ) भारत के अजितेष संधू एक अंडर 69 के स्कोर के साथ 15 लाख डॉलर ईनामी राशि की इंटरनेशनल गोल्फ सीरिज में संयुक्त 21वें स्थान पर रहे ।

संधू का स्कोर सात अंडर 283 था ।

एसएसपी चौरसिया तीन अंडर 277 के स्कोर के साथ संयुक्त 41वें स्थान पर रहे जबकि विराज मडप्पा संयुक्त 51वें और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 61वें स्थान पर रहे ।

एंडी ओग्लेट्री ने आठ अंडर 62 के स्कोर के साथ खिताब जीता । यह पेशेवर रैंक में उनका पहला खिताब है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द