नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर युवराज संधू ने शुक्रवार को विश्व समुद्र ओपन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम दौर में छह अंडर 66 का स्कोर बनाकर आठ शॉट से जीत दर्ज की।
चंडीगढ़ के संधू (73-69-66-66) का कुल स्कोर 14 अंडर 274 रहा।
इस प्रदर्शन से संधू ने 30 लाख रुपये की इनामी राशि हासिल कर पीजीटीआई रैंकिंग में अजेय बढ़त बना ली। इस सत्र में उनकी कुल कमाई 1,61,67,100 रुपये हो गई। पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन बनने के साथ ही इस 28 साल के खिलाड़ी ने अगले साल के लिए ‘डीपी वर्ल्ड टूर’ में अपनी जगह पक्की कर ली।
श्रीलंका के एन थंगाराजा (73-66-75-68) छह-अंडर 282 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। थंगाराजा को 20 लाख रुपये का उपविजेता पुरस्कार मिला और वे पीजीटीआई रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
अक्षय शर्मा (पांच-अंडर 283), मनु गंडास (तीन-अंडर 285) और राशिद खान (दो-अंडर 286) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता