सानिया और पाविच की जोड़ी विम्बलडन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में
सानिया और पाविच की जोड़ी विम्बलडन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में
विम्बलडन, एक जुलाई ( भाषा ) भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के मेट पाविच की जोड़ी ने विम्बलडन मिश्रित युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।
अपना आखिरी विम्बलडन खेल रही सानिया और पाविच ने डेविड वेगा हर्नांडिज और नटेला डी की जोड़ी को 6 . 4, 3 . 6, 7 .6 से हराया ।
सानिया महिला युगल में चेक गणराज्य की लूसी राडेका के साथ पहले दौर में ही हार गई थी ।
35 वर्ष की सानिया ने इस सत्र के बाद टेनिस से विदा लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



