सरबजीत और दिव्या को 10मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत

सरबजीत और दिव्या को 10मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत

सरबजीत और दिव्या को 10मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में रजत
Modified Date: September 30, 2023 / 09:45 am IST
Published Date: September 30, 2023 9:45 am IST

हांगझोउ, 30 सितंबर ( भाषा ) भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस को एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीनी जोड़ी से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

चीन के झांग बोवेन और जियांग रेंशिन की जोड़ी ने फाइनल 16 . 14 से जीता ।

क्वालीफिकेशन में सरबजोत ने 291 स्कोर किया जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा । दोनों का कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे थे ।

 ⁠

फाइनल में चीनी जोड़ी ने बाजी मार ली ।

भारत ने इन खेलों में निशानेबाजी में छह स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य समेत 19 पदक जीत लिये हैं ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में