सरफराज का सबसे तेज शतक बेकार, पंजाब ने मुंबई को एक रन से हराया

सरफराज का सबसे तेज शतक बेकार, पंजाब ने मुंबई को एक रन से हराया

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 08:03 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 08:03 PM IST

जयपुर, आठ जनवरी (भाषा) सरफराज खान ने लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय का सबसे तेज अर्धशतक लगाया लेकिन गुरनूर बरार और मयंक मार्कंडेय के चार चार विकेटों की मदद से पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया ।

ग्रुप सी से नॉकआउट के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुके पंजाब और मुंबई के बीच बेहद रोमांचक मैच हुआ जिसमें पंजाब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया ।

जीत के लिये 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के सरफराज ने 15 गेंद में अर्धशतक जमाया । मुंबई ने 15 ओवरों के भीतर दो विकेट पर 139 रन बना लिये थे । सरफराज ने 20 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 62 रन बनाये । उन्होंने पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा को तीन छक्के और तीन चौके लगाये ।

उनके आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे । सूर्यकुमार यादव 15 और शिवम दुबे 12 रन ही बना सके ।

मुंबई को सिर्फ 16 रन की जरूरत थी और 27 ओवर तथा पांच विकेट बाकी थे । लेकिन राहुल चाहर ने 23वें ओवर में अय्यर को आउट कर दिया । इसके बाद मैच की तस्वीर पलट गई । मुंबई को चार विकेट बाकी रहते जीत के लिये पांच रन चाहिये थे लेकिन बाकी सारे विकेट तीन रन के भीतर गंवा दिये ।

इस नतीजे के बाद पंजाब ग्रुप सी में शीर्ष पर रहा जबकि मुंबई को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । महाराष्ट्र तीसरे और छत्तीसगढ चौथे स्थान पर रहा ।

भाषा मोना नमिता

नमिता