सारिका चमकीं, दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने महाराष्ट्र केसरी को 6-3 से हराया

सारिका चमकीं, दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने महाराष्ट्र केसरी को 6-3 से हराया

सारिका चमकीं, दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने महाराष्ट्र केसरी को 6-3 से हराया
Modified Date: January 16, 2026 / 10:51 pm IST
Published Date: January 16, 2026 10:51 pm IST

नोएडा, 16 जनवरी (भाषा) दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने शुक्रवार को यहां प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के अपने पहले मैच में महाराष्ट्र केसरी पर 6-3 से आसान जीत हासिल की।

सत्रह साल की सारिका ने 2024 पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता गुजमैन लोपेज युस्नेलिस को 7-0 से हराकर दिन का सबसे बड़ा उलटफेर किया।

महाराष्ट्र केसरी ने 57 किग्रा में महिलाओं के मुकाबले में मनीषा भानवाला की 6-0 की जीत के साथ शुरुआती बढ़त हासिल की।

 ⁠

पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में दिल्ली के शुभम कौशिक की आतिश थोडकर के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। शुभम ने मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए 12-10 से जीत हासिल की।

महिलाओं के 53 किग्रा मुकाबले में सारिका ने 7-0 की जीत से सबको चौंका दिया।

महाराष्ट्र ने अनुभवी खिलाड़ी डुडोवा बिल्याना जिवकोवा की बदौलत 2-2 से बराबरी हासिल की। डुडोवा ने अंजलि को 10-2 से हराया।

हैवीवेट 125 किग्रा का मुकाबला महाराष्ट्र के लिए अहम साबित हुआ। पूर्व यूरोपीय चैंपियन रॉबर्ट बारन ने रौनक को 5-0 से हराकर अपनी टीम को फिर से आगे कर दिया।

तुरान बायरामोव ने 74 किग्रा में यश को 14-10 से और अनास्तासिया अल्पीयेवा ने 76 किग्रा वर्ग के महिलाओं के मुकाबले में हर्षिता मोर को हराकर मुकाबला दिल्ली के पक्ष में कर दिया।

दिल्ली ने 86 किग्रा वर्ग में पुरुषों का मुकाबला अपने नाम कर लिया जिसमें वफाईपुर हादी बख्तियार ने अमित को 5-3 से हराया।

कप्तान सुजीत कल्कल ने फिर आखिरी मुकाबले में 6-2 की जीत के साथ दिल्ली दंगल वॉरियर्स के लिए शाम का समापन किया।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में