सत्यनारायण ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में ओडिशा को पहला पदक दिलाया

सत्यनारायण ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में ओडिशा को पहला पदक दिलाया

सत्यनारायण ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में ओडिशा को पहला पदक दिलाया
Modified Date: April 22, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: April 22, 2025 9:00 pm IST

कोटा (राजस्थान), 22 अप्रैल (भाषा) हिमांशी (53 किग्रा) और मुस्कान (59 किग्रा) ने अंडर-20 कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतिम दिन स्वर्ण पदक जीते, जिससे हरियाणा को महिला टीम चैंपियनशिप जीतने में मदद मिली।

पहलवान सत्यनारायण ने ग्रीको रोमन श्रेणी में ओडिशा को इस प्रतियोगिता में पहला पदक ( कांस्य) दिलाया।

अंतिम दिन तीन पुरुष फ्रीस्टाइल, तीन महिला और चार ग्रीको रोमन शैली श्रेणियों में प्रतियोगिताएं हुईं।

 ⁠

हरियाणा ने उम्मीद के मुताबिक तीनों टीम चैंपियनशिप जीतीं । टीम ने पुरुष फ्रीस्टाइल (194 अंक), ग्रीको रोमन (195 अंक) और महिला (214 अंक) श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया लेकिन ओडिशा ने ऐतिहासिक क्षण का आनंद लिया जब सत्यनारायण ने 130 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के लिए पहला पदक जीता।

अश्विनी (65 किग्रा), अमित (79 किग्रा) और सचिन (92 किग्रा) पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में विजेता बने, जबकि मुकुल चौहान (63 किग्रा), अमन (77 किग्रा), प्रिंस (82 किग्रा) और उत्तम राणा (130 किग्रा) ने ग्रीको रोमन शैली में स्वर्ण पदक जीता।

हिमांशी और मुस्कान के अलावा, दिल्ली की दृष्टि (68 किग्रा) महिलाओं की स्पर्धा में शीर्ष पर रहीं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में