पणजी, 19 नवंबर (भाषा) लीवरपूल के दिग्गज खिलाड़ी और एससी ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच रॉबी फाउलर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी एटीके मोहन बागान के खिलाफ होने वाले बेहद दबाव भरे डर्बी मुकाबले से सिर्फ एक हफ्ते पहले फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक निकोला मैककैलियोग को टीम के सहयोगी स्टाफ से जोड़ा है।
निकोला के जुड़ने से फाउलर के सहयोगी स्टाफ की संख्या आठ हो गई है। फाउलर ने सेट पीस कोच के रूप में टेरेंस मैकफिलिप्स को भी टीम से जोड़ा है और पहली बार किसी भारतीय क्लब के साथ इस तरह का कोच जुड़ा है।
निकोला ब्रिटेन में रहती हैं और टीम के लिए आनलाइन सत्र लेती हैं। टीम के प्ले आफ में पहुंचने की स्थिति में उनके टीम से जुड़ने की संभावना है।
फाउलर की टीम मोहन बागान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने आईएसएल अभियान की शुरुआत करेगी।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता