Sehwag's record broken, Jason Roy broke a unique record

Sehwag’s record broken : टूट गया सहवाग का अनोखा रिकार्ड, दुनिया में कुछ ही क्रिकेटर पहुँच पाएं है इस शिखर पर, जाने किसने किया कमाल

This was Jason Roy's 11th century in ODI cricket. Along with this, he also became the player to score the most centuries in ODI cricket with a strike rate of 110+ consecutively. Jason's 10th consecutive century with 110+ strike rate

Edited By :   Modified Date:  January 29, 2023 / 11:51 AM IST, Published Date : January 29, 2023/11:39 am IST

Sehwag’s record broken : दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्जनों ऐसे रिकार्ड हैं जिन्हे शायद कोई क्रिकेटर कभी तोड़ पाएं। तूफानी बल्लेबाजी से जुड़े कई रिकार्ड तो ऐसे भी हैं जिस तक किसी क्रिकेटर का पहुँच पाना भी मुमकिन नहीं हैं। अपने करियर में सेहवाग ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की हैं। वे बेख़ौफ़ बल्लेबाज थे और अपने ही धुन में बल्लेबाजी करना पसंद करते थे। अपने इसी तरीके की वजह से उन्होंने कई ऐसे रिकार्ड भी बना डाले जो आज के दौर में बना पाना काफी मुश्किल हैं। लेकिन कल सेहवाग का एक रिकार्ड अविश्वसनीय रूप से टूट गया। और ऐसा करने वाले कोई और नहीं बल्कि इंग्लैण्ड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय हैं। उन्होंने सेहवाग के जिस रिकार्ड को अपने नाम किया है वह दुसरे सभी रिकॉर्ड्स से अनोखा हैं और पुराना हैं। इस रिकार्ड के साथ भी जिन बल्लेबाजों के नाम शुमार हैं वह भी महान बल्लेबाजों के नाम हैं। इसीलिए इसे सेहवाग का सुनहरा कीर्तिमान माना जाता था।

Read more : ‘मन की बात’ में PM नरेंद्र मोदी ने CRPF की महिला टुकड़ी की तारीफ की, बोले- पद्म पुरस्कारों से लोगों में उत्साह 

Sehwag’s record broken : दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर जेसन रॉय ने इतिहास रच दिया है। शुक्रवार, 27 जनवरी को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे खेला गया। जहां अफ्रीकी टीम ने 27 रनों से मुकाबला जीतकर अपने नाम किया। इंग्लिश टीम के सामने 299 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 44.2 ओवर के खेल में 271 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट जेसन रॉय का तूफानी शतक रहा। रॉय ने 91 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। वह अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन अपने शतक के साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड जरूर बना दिया।

Read more : स्टार प्रचारकों की लिस्ट में CM भूपेश बघेल शामिल, अजय चंद्राकर बोले- ‘कांग्रेस में एक ही परिवार बनता है स्टार प्रचारक’ 

Sehwag’s record broken : वनडे क्रिकेट में जेसन रॉय का ये 11वां शतक रहा। इसके साथ ही वह एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार 110+ के स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। जेसन का 110+ स्ट्राइक रेट से ये लगातार दसवां शतक रहा। इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम पर दर्ज था। वीरू ने 110+ स्ट्राइक रेट के साथ 50 ओवर फॉर्मेट में लगातार 9 शतक ठोके थे।

Read more : नहीं सही गई प्रेमिका की जुदाई, घर वालों की गैरमौजूदगी में प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, सुनकर रह जाएंगे दंग

Sehwag’s record broken :  110+ स्ट्राइक रेट के साथ लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

10 – जेसन रॉय (इंग्लैंड)*

9 – वीरेंद्र सहवाग (भारत)

7 – क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)

6 – एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

6 – सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

6 – शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

6 – विराट कोहली (भारत)

6 – जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)

Sehwag’s record broken : बता दें कि मैच की शुरुआत साउथ अफ्रीका के टॉस जीतकर पहले बैटिंग करे के साथ हुई थी। मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 7 विकेट पर 298 रनों का स्कोर बनाया। रैसी बान डर दुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों पर 111 रन जड़े। उनके अलावा डेविड मिलर के बल्ले से भी 56 गेंदों पर 53 रन देखने को मिले। इंग्लैंड की ओर से सैम करन को 3 विकेट मिले। 299 रनों का पीछा करते हुए बटलर एंड कंपनी 271 के स्कोर पर सिमट गई। जेसन रॉय (113) टॉप स्कोरर रहे। वहीं डेविड मलान ने 55 गेंदों पर 59 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर रत बल्ले से 36 रन देखने को मिले। अफ्रीका की जीत में एनरिच नॉर्खिया के खाते में 4 विकेट आए। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा।

 
Flowers