फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर में सेन का सामना श्रीकांत से |

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर में सेन का सामना श्रीकांत से

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर में सेन का सामना श्रीकांत से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : October 24, 2022/5:57 pm IST

पेरिस, 24 अक्टूबर ( भाषा ) राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन का सामना मंगलवार से यहां शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर में किदाम्बी श्रीकांत से होगा ।

सेन और श्रीकांत विश्व रैकिंग में क्रमश: आठवें और 11वें स्थान पर हैं । दोनों कैरियर में दूसरी बार आमने सामने होंगे ।

सेन डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में जापान के कोडाइ नाराओका से हार गए थे ।

इससे पहले श्रीकांत ने 2021 विश्व चैम्पियनशिप में सेन को हराया था जिसमें उन्होंने रजत पदक जीता था ।

इस मैच के विजेता का सामना अगले दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हो सकता है ।

एच एस प्रणय को पहले दौर में मलेशिया के डारेन लियू से खेलना है जिनके खिलाफ उनका 7 . 4 का रिकॉर्ड है ।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पहले दौर में जर्मनी की वोन्ने लि से खेलेंगी ।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पुरूष युगल टीम सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना जापान के ताकुरो होकी और युओ कोबायाशी से होगा ।

त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल में जबकि ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो मिश्रित युगल में चुनौती पेश करेंगे ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers