सीनियर तलवारबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप 13 नवंबर से दिल्ली में

सीनियर तलवारबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप 13 नवंबर से दिल्ली में

सीनियर तलवारबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप 13 नवंबर से दिल्ली में
Modified Date: November 13, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: November 13, 2025 9:23 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) ओलंपियन और एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भवानी देवी 15 से 19 नवंबर तक यहां आयोजित होने वाली 36वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में मुख्य आकर्षण होंगी।

इस चैंपियनशिप में 600 से ज्यादा तलवारबाज तीन स्पर्धाओं एपी, फॉइल और सेबर में व्यक्तिगत और टीम दोनों वर्गों में 12 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भवानी देवी के अलावा अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बिबिश के (फॉइल), प्राची लोहान (एपी), गिशो निधि (सेबर), तनिक्षा खत्री (एपी) और करण सिंह (सेबर) शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

 ⁠

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में