सेंथिलकुमार और टंडन ने जीत से शुरुआत की

सेंथिलकुमार और टंडन ने जीत से शुरुआत की

सेंथिलकुमार और टंडन ने जीत से शुरुआत की
Modified Date: January 14, 2026 / 01:07 pm IST
Published Date: January 14, 2026 1:07 pm IST

डेट्रॉयट, 14 जनवरी (भाषा) मौजूदा पुरुष राष्ट्रीय चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार और रामित टंडन ने यहां खेली जा रही डीआर 21 मोटर सिटी ओपन स्क्वाश प्रतियोगिता में जीत के साथ अपने नए सत्र की शुरुआत की।

विश्व रैंकिंग में 46वें स्थान पर काबिज सेंथिलकुमार ने इंग्लैंड के सैमुअल ओसबोर्न वाइल्ड को आसानी से 11-9, 11-5, 11-6 से हराया।

विश्व रैंकिंग में 41वें स्थान पर काबिज टंडन को भी किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने पहले दौर के मैच में इंग्लैंड के टॉम वाल्श को 11-8, 11-4, 8-11, 11-4 से पराजित किया।

 ⁠

इसी बीच क्लीवलैंड में खेले जा रहे स्क्वाश इन द लैंड टूर्नामेंट में विश्व के 52वें नंबर के खिलाड़ी वीर चोटरानी ने पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी इग्नेशियस लाहोरा को 11-3, 11-3, 11-4 से हराया।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में