सेना और महाराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी मैच में तीन तीन अंक

सेना और महाराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी मैच में तीन तीन अंक

सेना और महाराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी मैच में तीन तीन अंक
Modified Date: January 15, 2024 / 08:01 pm IST
Published Date: January 15, 2024 8:01 pm IST

पुणे, 15 जनवरी ( भाषा ) सेना और महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी में क्रमश: राजस्थान और झारखंड के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच में पहली पारी की बढत के आधार पर तीन तीन अंक हासिल कर लिये ।

अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 543 रन से आगे खेलते हुए महाराष्ट्र ने पहली पारी पांच विकेट पर 605 रन पर घोषित की । पवन शाह ( 136), केदार जाधव ( 182) और अंकित बावने ( 131) ने शतक जमाये ।

पहली पारी में 403 रन बनाने वाली झारखंड टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 167 रन बना लिये थे जब खेल समाप्ति की घोषणा हुई ।

 ⁠

सेना और राजस्थान के बीच ग्रुप ए के मैच का नतीजा भी तय था । राजस्थान ने कल पहली पारी में नौ विकेट पर 131 रन बना लिये थे लेकिन आज पूरी टीम 153 रन पर आउट हो गई । फालोआन खेलते हुए उसने बिना किसी नुकसान के 130 रन बनाये । सेना ने पहली पारी में 466 रन बनाये थे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में