सेना रोमांचक मुकाबले में रेलवे को हराकर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियन बना

सेना रोमांचक मुकाबले में रेलवे को हराकर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियन बना

सेना रोमांचक मुकाबले में रेलवे को हराकर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियन बना
Modified Date: February 23, 2025 / 09:46 pm IST
Published Date: February 23, 2025 9:46 pm IST

कटक, 23 फरवरी (भाषा) सेना ने 71वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को यहां रेलवे के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया ।

  सितारों से सजी सेना की टीम ने मुकाबला 30-30 से बराबरी पर छुटने के बाद धैर्य दिखाते हुए टाई-ब्रेकर में 6-4 से जीत हासिल की।

प्रो कबड्डी लीग के स्टार नवीन कुमार के नेतृत्व में सेना ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया।

 ⁠

सेना ने इससे पहले सेमीफाइनल में पंजाब को 43-35 से हराया था जबकि रेलवे ने अंतिम चार मुकाबले में उत्तर प्रदेश पर 42-34 से जीत दर्ज की थी।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में