सेना, गोवा, केरल और असम संतोष ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

सेना, गोवा, केरल और असम संतोष ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

सेना, गोवा, केरल और असम संतोष ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
Modified Date: March 1, 2024 / 07:13 pm IST
Published Date: March 1, 2024 7:13 pm IST

ईटानगर, एक मार्च (भाषा) सेना ने शुक्रवार को यहां वापसी करते हुए केरल को 1-1 से बराबरी पर रोककर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहकर संतोष ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

छह बार की चैंपियन सेना ने ग्रुप चरण के अपने अभियान को 10 अंकों के साथ समाप्त किया, जो कि गोवा से एक अंक अधिक है। गोवा ने एक अन्य मैच में असम के साथ 3-3 से ड्रा खेला।

सेना, गोवा, केरल (आठ अंक) और असम ( सात अंक) ने ग्रुप ए में शीर्ष चार स्थानों पर रहते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई।

 ⁠

सात बार की चैंपियन केरल ने 22वें मिनट में सलीश ई के गोल से बढ़त बनायी। कप्तान अर्जुन वी के कॉर्नर किक पर सजीश ने हेडर से गोल में बदल दिया।

समीर मुर्मू ने मध्यांतर से पहले गोल कर सेना का खाता खोला। मौजूदा सत्र में यह उनका नौवां गोल है।

गोवा और असम के मैच में नौ गोल हुए। गोवा के लिए लॉयड कार्डोजो (तीसरा मिनट), डेल्टन कोलाको (12वां मिनट) और जोशुआ डी सिल्वा (89वां मिनट) ने गोल किये जबकि प्रज्ञान सुंदर गोगोई (27वां मिनट), सुदीप्ता कोंवर (45+3 मिनट) और मिलन बसुमतारी (56वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में