IPL के बीच इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 16 साल के करियर में टीम को पहुँचाया शीर्ष पर
इस्माइल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 300 से ज्यादा विकेट भी हासिल किये थे.
Shabnim Ismail Retirement from International Cricket
Shabnim Ismail Retirement from International Cricket: क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की धूम है। दुनियाभर के टॉप क्रिकेट खिलाड़ी भारत में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। इसी बीच साउथ अफ्रीका की एक सीनियर क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस क्रिकेटर द्वारा लिए अचनाक संन्यास के फैसले ले साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड भी हैरान है। आईए बताते हैं कि 16 साल तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली किस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है।
महिला क्रिकेट में सर्वाधिक तेज गेंदबाजों में शुमार की जाने वाली साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। शबनीम इस्माइल ने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ में भी ‘द केरल स्टोरी’ होगी बैन? कांग्रेस ने दिया संकेत, BJP को बताया कैंसर
Shabnim Ismail Retirement from International Cricket: उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ‘16 साल के लंबे करियर के बाद अब अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरु करना चाहती हूँ और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रही हूँ। आगे मैं अपनी जिंदगी अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हुए गुजारना चाहती हूँ। मैं अपने माता-पिता और भाई-बहनो के साथ समय गुजारना चाहती हूं।
34 साल की शबनीम इस्माइल ने 2007 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। शबनीम ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। वे हाल ही में भारत में शुरु हुए वीमेन प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा थीं।
Shabnim Ismail International Career : शबनीम इस्माइल का करियर
Shabnim Ismail Retirement from International Cricket: 2007 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली शबनीम इस्माइल ने 1 टेस्ट, 127 वनडे और 113 टी 20 मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 3, वनडे में 191 और टी 20 में 123 विकेट दर्ज हैं। वनडे और टी 20 में वे 2-2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं।

Facebook



