शादाब खान पाकिस्तान के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल, नहीं खेलेंग पहला टेस्ट

शादाब खान पाकिस्तान के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल, नहीं खेलेंग पहला टेस्ट

  •  
  • Publish Date - December 23, 2020 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

टाउरंगा, 23 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के हरफनमौला शादाब खान नेपियर में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी जांघ में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे।

बायें हाथ के स्पिनर जफर गौहर को शनिवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में उनकी जगह शामिल किया गया। गौहर पाकिस्तान शाहीन्स के लिये रविवार को नार्दर्न नाइट्स के खिलाफ होने वाले टी20 मैच की तैयारियों में जुटे थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘शादाब का गुरूवार को टाउरंगा में एमआरआई स्कैन कराया जायेगा, जिसके बाद उनकी चोट की गंभीरता और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटने के लिये लगने वाले समय का पता चलेगा। ’’

इसके अनुसार, ‘‘शादाब कम से कम 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे तो टीम प्रबंधन ने उनकी जगह बायें हाथ के स्पिनर जफर गौहर को शामिल करने का फैसला किया है। ’’

शादाब शुरूआती टेस्ट से बाहर होने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, उनसे पहले बाबर आजम और इमाम उल हक भी ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोटों के कारण बाहर हो गये।

पाकिस्तानी टीम : मोहम्मद रिजवान (पहले टेस्ट में कप्तान), आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवद आलम, हैरिस सोहेल, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, यासिर शाह और जफर गौहर।

भाषा नमिता मोना

मोना