शेफाली और लूसी ने आरसीबी के खिलाफ दिल्ली को 166 रन तक पहुंचाया
शेफाली और लूसी ने आरसीबी के खिलाफ दिल्ली को 166 रन तक पहुंचाया
नवी मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) दूसरे ही ओवर में चार विकेट गंवा देने के बाद शेफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 166 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई दिल्ली की टीम ने पहली नौ गेंद में ही दस रन पर चार विकेट गंवा दिये थे । वहीं 74 रन पर छह विकेट गिर चुके थे ।
शेफाली ने 41 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 62 रन बनाये ।
दिल्ली ने पहले ओवर में लिजेले ली (चार) और लौरा वोल्वार्ट (0) के विकेट गंवा दिये । कप्तान जेमिमा रौड्रिग्स (चार) और मरिजाने काप (0) अगले ओवर में पवेलियन लौट गईं । चारों शीर्ष बल्लेबाज बोल्ड हुए और पहले ओवर में लॉरेन बेल को विकेट मिले जबकि दूसरे ओवर में दोनों विकेट सयाली सतघारे ने लिये ।
निक्की प्रसाद 12 रन बनाकर प्रेमा रावत की गेंद पर पगबाधा आउट हुई । वहीं मिन्नू मनी (पांच) ने नडाइन डि क्लेर्क की गेंद पर स्मृति मंधाना को आसान कैच थमाया ।
शेफाली ने एक छोर संभालकर रनगति को बढाना जारी रखा । उन्होंने निक्की के साथ 59 रन की साझेदारी की । मैदान के चारों ओर शॉट खेलने वाली शेफाली ने राधा यादव की गेंद पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया ।
उन्होंने स्नेह राणा के साथ 34 रन की उपयोगी साझेदारी भी की । राणा ने 22 गेंद में 22 रन बनाये और वह 14वें ओवर में स्पिनर रावत की गेंद पर आउट हुई ।
शेफाली को 16वें ओवर में जीवनदान मिला जब राधा की गेंद पर लांग आफ में गौतमी नाईक ने उनका कैच टपकाया । शेफाली आखिर में बेल की गेंद पर रावत को कैच देकर लौटी ।
आखिरी ओवरों में दिल्ली के लिये पदार्पण करने वाली लूसी हैमिल्टन ने 19 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाये ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता

Facebook


