शमीम खान को अहमदाबाद ओपन में शुरुआती बढ़त
शमीम खान को अहमदाबाद ओपन में शुरुआती बढ़त
अहमदाबाद, 19 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के शमीम खान ने बुधवार को यहां पांच अंडर 31 का कार्ड खेलकर एक करोड़ रुपये इनामी अहमदाबाद ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शुरुआती बढ़त हासिल की।
श्रीलंका के मिथुन परेरा, बांग्लादेश के जमाल हुसैन, दिल्ली के क्षितिज नवीद कौल, फरीदाबाद के अभिनव लोहान और ग्रेटर नोएडा के अर्जुन भाटी तीन अंडर 33 के समान स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के पहले दो दौर नौ-नौ होल के हैं। इस तरह से 18 होल के बाद कट लागू होगा। तीसरा और चौथा दौर 18-18 होल का होगा। इस तरह से इस टूर्नामेंट में कुल 54 होल का खेल होगा। पहले दो दौर में पार स्कोर 36 है।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर

Facebook



