शंकर मुथुसामी को विश्व जूनियर चैंपियनशिप में रजत

शंकर मुथुसामी को विश्व जूनियर चैंपियनशिप में रजत

शंकर मुथुसामी को विश्व जूनियर चैंपियनशिप में रजत
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: October 30, 2022 10:15 pm IST

सैंटाडर (स्पेन), 30 अक्टूबर (भाषा) भारत के शंकर मुथुसामी को रविवार को यहां बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के फाइनल में चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन से सीधे गेम में हारने के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

तमिलनाडु का यह 18 वर्षीय खिलाड़ी 48 मिनट तक चले मैच में कुआन लिन से 14-21 20-22 से हार गया।

पूर्व विश्व जूनियर नंबर एक खिलाड़ी शंकर इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले अपर्णा पोपट (1996), साइना नेहवाल (2006) और सिरिल वर्मा (2015) ने इस चैंपियनशिप में रजत पदक जीते थे।

 ⁠

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में