शारापोवा, ब्रायन बंधु टेनिस हाफ आफ फेम में शामिल होंगे

शारापोवा, ब्रायन बंधु टेनिस हाफ आफ फेम में शामिल होंगे

  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 10:40 AM IST,
    Updated On - August 23, 2025 / 10:40 AM IST

लंदन, 23 अगस्त (एपी) रूस की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मारिया शारापोवा और अमेरिका के युगल विशेषज्ञ बॉब और माइक ब्रायन को टेनिस हाल आफ फेम में शामिल किया जायेगा ।

कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाली 10 महिला खिलाड़ियों में से एक शारापोवा ने 2004 में दो बार की गत चैम्पियन सेरेना विलियम्स को हराकर विम्बलडन जीता था । उन्होंने 2006 में अमेरिकी ओपन, 2008 में आस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 तथा 2014 में फ्रेंच ओपन जीता था ।वह डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली रूसी खिलाड़ी भी रहीं ।

उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक भी जीता जिसमें फाइनल में वह सेरेना से हारी थी ।

उन्होंने 2020 में 32 वर्ष की उम्र में खेल को अलविदा कहा ।

वहीं ब्रायन बंधुओं ने 16 पुरूष युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जो एक रिकॉर्ड है । वे 438 सप्ताह तक नंबर एक जोड़ी रहे । उन्होंने अमेरिका को 2007 डेविस कप और 2012 ओलंपिक स्वर्ण भी दिलाया ।

एपी मोना

मोना