विश्व चैम्पियनशिप में शरत कमल ने जीत से किया आगाज

विश्व चैम्पियनशिप में शरत कमल ने जीत से किया आगाज

  •  
  • Publish Date - May 21, 2023 / 03:32 PM IST,
    Updated On - May 21, 2023 / 03:32 PM IST

डरबन, 21 मई (भाषा) भारत के अनुभवी शरत कमल ने रविवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजयी शुरुआत की।

विश्व रैंकिंग में 56वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने रैंकिंग में 170वें स्थान के  ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डेविड सेर्डारोग्लू को पहले दौर के मुकाबले में 11-8, 9-11, 11-9, 11-6, 11-6 से शिकस्त दी।

एकल प्रतियोगिता में भारत के अन्य खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा भी रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

मानुष शाह और हरमीत देसाई शनिवार को अपने शुरुआती मैच हार गए थे।

श्रीजा अकुला ने इटली की निकोल अर्लिया के खिलाफ शुरुआती दौर में जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर