शारदुल ठाकुर की नजर 2027 विश्व कप के लिए वनडे टीम में आठवें स्थान पर
शारदुल ठाकुर की नजर 2027 विश्व कप के लिए वनडे टीम में आठवें स्थान पर
मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड दौरे पर इस साल की शुरुआत में टेस्ट मैच खेलने के बाद शारदुल ठाकुर ने सफेद गेंद (सीमित ओवरों की क्रिकेट) से वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और इस हरफनमौला खिलाड़ी की नजर 2027 के एकदिवसीय विश्व कप पर है।
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 47 एकदिवसीय, 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 13 टेस्ट मैच खेले है। सफेद गेंद से क्रिकेट में उन्होंने अपना पिछला मैच 2023 के एकदिवसीय विश्व कप में पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ खेला था।
अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि मैं मैच खेलता रहूं और अच्छा प्रदर्शन करता रहूं। भारतीय टीम में वापसी के लिए, मुझे लगातार अच्छा और मैच जिताने वाले प्रदर्शन करना होगा, जो अंततः चयन में मददगार साबित होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘ वनडे विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका में है, इसलिए आठवें नंबर पर एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए जगह खाली हो सकती है। मैं निश्चित रूप से उस स्थान के लिए दिलचस्पी रखता हूं।’’
ठाकुर ने कहा कि वह भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी भारतीय टीम को मेरी जरूरत होगी या जब भी मेरा चयन होगा मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं। मेरी तैयारी ऐसी है कि अगर कल मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाता है, तो मैं तैयार हूं।’’
रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे ठाकुर ने पुष्टि की कि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीसरे दौर में मुंबई के लिए खेलेंगे। राजस्थान के खिलाफ यह मैच जयपुर में खेला जायेगा।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



