सुटोन कोल्डफील्ड (इंग्लैंड), 22 अगस्त (भाषा) वीर अहलावत बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ के पहले दिन एक ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 67वें स्थान पर हैं ।
वहीं शुभंकर शर्मा का खराब फॉर्म जारी रहा और दो ओवर 74 के स्कोर के साथ वह संयुक्त 89वें स्थान पर रहकर एक बार फिर कट में प्रवेश से चूक सकते हैं ।
भारतीय मूल के आरोन रॉय एक ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 66वें स्थान पर हैं ।
मार्शल सियेम, मथियास श्वाब, थॉमस एकेन और हाओटोंग लि छह अंडर 66 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं ।
भाषा मोना नमिता
नमिता