शर्मा और भुल्लर की आयरिश ओपन में खराब शुरुआत

शर्मा और भुल्लर की आयरिश ओपन में खराब शुरुआत

शर्मा और भुल्लर की आयरिश ओपन में खराब शुरुआत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: September 24, 2020 4:47 pm IST

बालीमेना (उत्तरी आयरलैंड), 24 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर ने आयरिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में गुरुवार को खराब शुरुआत की।

शुभंकर ने अंतिम नौ होल में चार बोगी की और दो ओवर 72 का स्कोर बनाया। इससे पहले उन्होंने दूसरे, चौथे और सातवें होल में बर्डी बनायी थी तथा 18वें होल में बर्डी के साथ पहले दौर का समापन किया था। इस बीच हालांकि उन्होंने छह बोगी भी की। शुभंकर अभी संयुक्त 51वें स्थान पर हैं।

टूर्नामेंट में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय भुल्लर ने पांच ओवर का कार्ड खेला। उन्होंने पहले और 18वें होल में डबल बोगी की। उन्होंने पांचवें और छठे होल में बोगी की और इस बीच एकमात्र बर्डी नौवें होल में बनायी।

 ⁠

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में