ओरलियंस (फ्रांस), सात मार्च (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने ओरलियंस मास्टर्स में अपना स्वप्निल सफर जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां डेनमार्क के ऊंची रैंकिंग के खिलाड़ी रासमस गेम्के पर कड़े मुकाबले में जीत के साथ बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शेट्टी (विश्व रैंकिंग 48) ने क्वार्टर फाइनल में गेम्के को 21-16 21-23 21-17 से हराया।
शेट्टी ने इससे पहले हांगकांग के जेसन गुनावान को 50 मिनट में 21-17 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।
भारतीय खिलाड़ी ने अपने शुरुआती दौर में सिंगापुर के विश्व चैंपियन लोह कीन यू को सीधे गेम में हराया था।
टूर्नामेंट में बचे एकमात्र भारतीय शेट्टी का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के चिया हाओ ली और दूसरी वरीयता प्राप्त चुन-यी लिन के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
भाषा नमिता
नमिता