Chhattisgarh Police Transfer and Posting: साल के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा तबादला.. इस जिले में हटाए गए 3 थानों के प्रभारी, ये बने ट्रैफिक इंचार्ज

Chhattisgarh Police Transfer and Posting Today: प्रशासनिक स्तर पर किए गए इस बदलाव को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अफसर-कर्मचारियों के बीच अनुशासन कायम करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 09:34 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 09:45 AM IST

Chhattisgarh Police Transfer and Posting Today || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में 119 पुलिस अधिकारियों का तबादला
  • तीन थानों के प्रभारी बदले गए
  • भावेश गौतम बने नए ट्रैफिक टीआई

Chhattisgarh Police Transfer and Posting Today: रायपुर: साल के अंतिम दिन जिला पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी रायपुर ने देर रात तबादलों के आदेश जारी करते हुए मैदानी इलाकों में तैनात 119 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है।

तीन थानों के प्रभारी का तबादला

जारी आदेश के अनुसार, तबादलों की सूची में 4 टीआई, 18 एसआई और 37 एएसआई सहित बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल के तहत जिले के तीन थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं।

Chhattisgarh Police Transfer and Posting Today: तबादला आदेश में सतीश सिंह गहरवार को कोतवाली थाने का टीआई बनाया गया है। वहीं एस.एन. सिंह को कबीर नगर थाने का टीआई नियुक्त किया गया है।

भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई की जिम्मेदारी

इसके अलावा सुनील दास को गंज थाना टीआई का नया प्रभार सौंपा गया है, जबकि भावेश गौतम को ट्रैफिक टीआई की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर किए गए इस बदलाव को कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अफसर-कर्मचारियों के बीच अनुशासन कायम करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. रायपुर में कितने पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ है?

एसएसपी रायपुर के आदेश पर कुल 119 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया

Q2. किन थानों के प्रभारी बदले गए हैं?

कोतवाली, कबीर नगर और गंज थाने के टीआई बदले गए हैं

Q3. नया ट्रैफिक टीआई किसे बनाया गया है?

भावेश गौतम को रायपुर जिले का नया ट्रैफिक टीआई नियुक्त किया गया है