Singrauli Viral Video: कैमरे में कैद हुई युवक की दबंगई! नए साल के जश्न के लिए गाड़ी में सरेआम लोड हो रहा था ‘ये’ सामान, टोकने पर दी ऐसी धमकी… आप भी देखें पूरा वीडियो

Singrauli Viral Video: सिंगरौली जिले के बैढ़न स्थित एक शराब दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक शराब के कार्टून निजी वाहन में लोड करता दिख रहा है और जैसे ही वीडियो बनना शुरू हुआ, उसने फिल्माने वाले को धमकी दी। नए वर्ष के उत्सव के दौरान गली-गली शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन आबकारी विभाग की कार्रवाई का इंतजार है।

  • Reported By: Vijay Kumar Verma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 11:47 AM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 12:09 PM IST

Singrauli Viral Video/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • सिंगरौली में शराब दुकान से कार्टून की पेटियाँ निजी वाहन में लोड करते युवक का वीडियो वायरल। ।
  • वीडियो बनते ही युवक ने फिल्माने वाले को धमकी दी और रोकने की कोशिश की।
  • नए वर्ष के उत्सव के दौरान शराब की गली-गली बिक्री के बीच आबकारी विभाग की कार्रवाई का इंतजार।

 Singrauli Viral Video: सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक खुलेआम शराब दुकान के अंदर से भरे शराब के कार्टून को निजी वाहन में लोड करते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

निजी वाहन में लोड कर रहा था शराब

Singrauli Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय बैढ़न स्थित एक शराब दुकान का है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक दुकान के अंदर से कार्टून की पेटियाँ निकालकर निजी वाहन में लोड कर रहा है। यह पूरी घटना मौके पर मौजूद एक युवक ने रिकॉर्ड कर ली। जैसे ही वीडियो बनना शुरू हुआ, युवक ने वीडियो बनाने वाले को धमकी भरे अंदाज में रोकते हुए पूछताछ की।

Singrauli Viral Video: आपको बता दें कि नए वर्ष के उत्सव के दौरान गली-गली शराब की बिक्री हो रही है, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब यह देखना होगा कि वीडियो सार्वजनिक होने के बाद आबकारी विभाग क्या कार्रवाई करता है और इस तरह की अनियमितताओं पर क्या कदम उठाए जाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

यह वीडियो कहाँ का है?

यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय बैढ़न स्थित शराब दुकान का है।

वीडियो में क्या देखा जा रहा है?

वीडियो में एक युवक शराब के कार्टून निजी वाहन में लोड करता दिख रहा है और वीडियो बनते ही फिल्माने वाले को धमकी देता है।

आबकारी विभाग ने क्या कार्रवाई की?

अभी यह देखना बाकी है कि वीडियो सार्वजनिक होने के बाद आबकारी विभाग क्या कदम उठाता है।