नई दिल्ली: Shikhar Dhawan Replaced Shubman Gill World Cup 2023 में Team India का सफर शानदार रहा है। भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं, जिसमें जीत दर्ज की है। भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दूसरा मैच अफगानिस्तान के साथ खेला है और दोनों में ही जीत दर्ज की है। भारत का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। लेकिन अब आगे के मैच के लिए टीम इंडिया को चिंता सताने लगी है, क्योंकि भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर शुभमन गिल की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अब खबर आ रही है कि शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अहमदाबाद पहुंच गए हैं।
Read More: CG News: स्कूल कैम्पस में एयर बैलून फटने से बड़ा हादसा, कई लोग हुए घायल
Shikhar Dhawan Replaced Shubman Gill टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उन्हें डेंगू हो गया था। चेन्नई में भारत ने पहला मैच खेला था, जहां गिल हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के लिए टीम इंडिया के साथ दिल्ली भी नहीं गए थे। वहीं, शुभमन गिल के अनफिट होने के बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि टीम में शुभमन गिल की जगह दिग्गज ओपन शिखर धवन को एंट्री मिल सकती है। कहा ये भी जा रहा है कि अहमदाबाद में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शिखर धवन को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
क्रिकबज की खबर के मुताबिक शुभमन बुधवार की रात चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचे हैं, जबकि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी गुरुवार दोपहर को यहां पहुंचेंगे। अच्छी खबर ये हैं कि गिल रिकवर हो गए हैं, अगर गिल फिट हुए तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। शुभमन गिल ने इस साल वनडे में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनका ठीक होना टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर है। वह इस साल वनडे में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बना चुके हैं।