शिव कपूर ने प्लेआफ में राशिद खान को हराकर खिताब जीता

शिव कपूर ने प्लेआफ में राशिद खान को हराकर खिताब जीता

शिव कपूर ने प्लेआफ में राशिद खान को हराकर खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: November 14, 2021 8:36 pm IST

चंडीगढ, 14 नवंबर ( भाषा ) शिव कपूर ने रविवार को राशिद खान को डेढ करोड़ ईनामी राशि के जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के प्लेआफ में हराकर पीजीटीआई टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की ।

टूर्नामेंट का फैसला लगातार चौथे साल प्लेआफ के आधार पर हुआ ।

दुबई में बसे कपूर और दिल्ली के राशिद निर्धारित समय के भीतर 19 अंडर 269 से बराबरी पर थे । उसके बाद प्लेआफ में 70 और 68 का स्कोर किया ।

 ⁠

ओलंपियन उदयन माने 17 अंडर 271 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में