IPL Teams 2022: केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने श्रेयस अय्यर को जन्मजात नेतृत्वकर्ता बताया, कही ये बात |

IPL Teams 2022: केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने श्रेयस अय्यर को जन्मजात नेतृत्वकर्ता बताया, कही ये बात

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर (मार्गदर्शक) डेविड हसी का मानना है कि टीम के नये कप्तान श्रेयस अय्यर को क्रिकेट की अच्छी समझ है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अपने नेतृत्व कौशल को साबित किया है। Shreyas Iyer born leader : Hussey

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : March 23, 2022/4:35 pm IST

मुंबई, 23 मार्च। IPL Teams 2022 latest Update: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर (मार्गदर्शक) डेविड हसी का मानना है कि टीम के नये कप्तान श्रेयस अय्यर को क्रिकेट की अच्छी समझ है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अपने नेतृत्व कौशल को साबित किया है।

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंचाने वाले अय्यर को केकेआर ने पिछले महीने मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

read more: Raipur Nagar Nigam : रायपुर शहरवासियों को मिले शुद्ध पानी | समस्याओं का अफसर करें तुरंत समाधान

ipl teams 2022: केकेआर टीम प्रबंधन ने उन्हें आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर प्राथमिकता दी।

हसी ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘श्रेयस जन्मजात नेतृत्वकर्ता हैं। वह काफी सम्मानित खिलाड़ी हैं। मैं पैट (कमिंस) को अच्छी तरह से जानता हूं। वह अच्छे उप कप्तान साबित होंगे और वह आगे बढ़कर भी नेतृत्व करेंगे।’’

read more:बिहार सरकार को मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन श्रेयस ने जिस तरह से अतीत में दिल्ली की कप्तानी की है। वह क्रिकेट की बहुत अच्छी समझ रखता है और जानता है परिस्थितियों के अनुसार खेल कैसे खेलना है। मुझे लगता है कि उसे कप्तान नियुक्त करना ब्रेंडन (मैकुलम) और केकेआर प्रबंधन का अच्छा फैसला है।’’