शुभंकर स्कैंडिनेवियाई मिश्रित ओपन में 58वें स्थान पर रहे
शुभंकर स्कैंडिनेवियाई मिश्रित ओपन में 58वें स्थान पर रहे
स्टॉकहोम (स्वीडन), 12 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा स्कैंडिनेवियाई मिश्रित ओपन में उतार-चढ़ाव से भरे आखिरी दौर एक ओवर ओवर 73 का कार्ड खेल कर 58वें पायदान पर रहे।
इस स्पर्धा में 78 पुरुष और इतनी ही महिला गोल्फरों ने हिस्सा लिया था।
शुभंकर ने आखिरी दौर में एक ईगल, तीन बर्डी, दो बोगी और इतने ही डबल बोगी किये। उन्होंने इससे पहले के तीन दौर में 75, 68, 71 का स्कोर किया था।
महिलाओं में भारत की एकलौती खिलाड़ी दिक्षा डागर कट में जगह बनाने में नाकाम रहीं थी।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook



