शुभंकर शर्मा कोरिया में जेनेसिस चैंपियनशिप में कट से चूके

शुभंकर शर्मा कोरिया में जेनेसिस चैंपियनशिप में कट से चूके

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 03:40 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 03:40 PM IST

चिओनान (कोरिया), 25 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा शनिवार को यहां दूसरे दौर में तीन-अंडर 68 का कार्ड खेलने के कारण जेनेसिस चैंपियनशिप में कट हासिल करने से चूक गए।

दूसरे दौर का स्कोर उनकी खराब शुरुआत की भरपाई के लिए काफी नहीं था जिससे उन्होंने सत्र का अंत निराशाजनक तरीके से किया।

शर्मा ने पहले दौर में छह-ओवर 77 का कार्ड बनाया था। उन्होंने दूसरे दौर में दो बोगी और पांच बर्डी लगाई लेकिन यह कट में दिलाने के लिए काफी नहीं था।

मिकाएल लिंडबर्ग चार अंडर 67 के कार्ड से संयुक्त बढ़त बनाए हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत