MP News: अचानक क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, बिजली लाइन से टकराकर गिरा नीचे, ग्रामीणों में मची अफरातफरी

MP News: अचानक क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, बिजली लाइन से टकराकर गिरा नीचे, ग्रामीणों में मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 10:51 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 10:51 PM IST

MP News

HIGHLIGHTS
  • सिवनी जिले में ट्रेनिंग विमान हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर गिरा
  • पायलट और ट्रेनी घायल, अस्पताल में भर्ती
  • ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला

सिवनी: MP News मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ट्रेनिंग विमान अचानक नीचे गिर गया। जिससे विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट समेत 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कुरई थाना क्षेत्र के सुकतरा स्थित गोपालगंज के पास आमगांव का है। बताया जा रहा है कि रेडबर्ड एविएशन कंपनी का ट्रेनिंग विमान शाम करीब 5:45 बजे अचानक नीचे आया और 33 केवी की हाई वोल्टेज लाइन से टकराकर गिर गया। टकराव के बाद बिजली लाइन का वायर टूट गया और विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और पायलट तथा ट्रेनी को विमान से बाहर निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया। दोनों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। रेडबर्ड मैनेजमेंट के शौनिक चतुर्वेदी ने बताया कि शाम 5:45 बजे विमान क्रैश हुआ, प्लेन में सवार इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट को मामूली चोट आई हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

हादसा कहाँ हुआ?

सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र के सुकतरा स्थित गोपालगंज के पास आमगांव में।

विमान किस कंपनी का था?

रेडबर्ड एविएशन कंपनी का ट्रेनिंग विमान।

हादसे में कितने लोग घायल हुए?

पायलट और ट्रेनी, दोनों को मामूली चोटें आईं।