शुभंकर डेनमार्क में संयुक्त 52वें स्थान पर

शुभंकर डेनमार्क में संयुक्त 52वें स्थान पर

शुभंकर डेनमार्क में संयुक्त 52वें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 5, 2022 1:32 pm IST

फोर्सो ( डेनमार्क), पांच सितंबर ( भाषा ) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यूरोपीय टूर पर मेड इन हिम्मरलैंड टूर्नामेंट में आखिरी दौर में दो अंडर 69 का स्कोर करके संयुक्त 52वां स्थान हासिल किया ।

पहले तीन दिन 68, 70, 71 स्कोर करने वाले शुभंकर का स्कोर छह अंडर रहा ।

भारतीय मूल के अमेरिकी अमन गुप्ता संयुक्त 66वें स्थान पर रहे । इंग्लैंड के ओलिवर विल्सन ने स्कॉटलैंड के इवेन फर्ग्युसन को हराकर खिताब अपने नाम किया ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में