Indonesia Masters के क्वार्टर फाइनल में हारे सिंधू और लक्ष्य सेन, भारत की चुनौती का हुआ अंत

Sindhu and Lakshya Sen lost in Indonesia Masters : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शुक्रवार

Indonesia Masters के क्वार्टर फाइनल में हारे सिंधू और लक्ष्य सेन, भारत की चुनौती का हुआ अंत

Indonesia Masters

Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: June 10, 2022 7:35 pm IST

जकार्ता। Sindhu and Lakshya Sen lost in Indonesia Masters : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शुक्रवार को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गए जिससे भारतीय चुनोती का भी अंत हो गया। सेन को चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन ने हराया जबकि सिंधू थाई खिलाडी रेचानोक इंतानोन से 12 -21, 10 – 21 से हार गई।

यह भी पढ़े : शादी के कुछ ही घंटे बाद दूल्हा पहुंचा जेल, दुल्हन के साथ किया ये कांड, जानें पूरा मामला 

इंतानोन ने दिखाया आक्रामक खेल

Sindhu and Lakshya Sen lost in Indonesia Masters :  इंतानोन ने बेहद आक्रामक खेल दिखाया और उनका रक्षण भी कमाल का था। सिंधू के पास उनके शाट्स का कोई जवाब नहीं था और करीब आधा घंटे में ही मैच का फैसला हो गया। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की, लेकिन चीनी ताइपे के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ ने निर्णायक गेम में बेहतर खेल दिखाया और एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 21-16, 12-21, 21-14 से जीत दर्ज की।

 ⁠

यह भी पढ़े : डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पहुंचा रुपया, इन चीजों के बढ़ सकतें हैं दाम 

एक महीने में दूसरी बार हारे सेन

Sindhu and Lakshya Sen lost in Indonesia Masters : यह सेन की एक महीने से भी कम समय में चोउ के हाथों लगातार दूसरी हार है। थॉमस कप के ग्रुप चरण के दौरान सेन उनसे 19-21, 21-13, 17-21 से हार गये थे। विश्व में चौथे नंबर के खिलाड़ी चोउ ने निर्णायक गेम में लगातार तीन अंक बनाकर ब्रेक तक छह अंक की बढ़त हासिल की और फिर इसे बरकरार रखा। सेन ने दो मैच प्वाइंट बचाये, लेकिन यह 20 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी 32 वर्षीय चोउ को जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाया।

read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.