सिंगापुर ओपन प्री क्वार्टर फाइनल में मारिन से हारी सिंधू

सिंगापुर ओपन प्री क्वार्टर फाइनल में मारिन से हारी सिंधू

सिंगापुर ओपन प्री क्वार्टर फाइनल में मारिन से हारी सिंधू
Modified Date: May 30, 2024 / 01:36 pm IST
Published Date: May 30, 2024 1:36 pm IST

सिंगापुर, 30 मई ( भाषा ) पी वी सिंधू को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मारिन के खिलाफ 18 . 15 की बढत बनाने के बाद सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा ।

पिछले सप्ताह थाईलैंड ओपन में उपविजेता रही सिंधू ने एक घंटे आठ मिनट तक चला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 का यह मुकाबला 21 . 13, 11 . 20, 20 . 22 से गंवाया ।

डेनमार्क ओपन सेमीफाइनल में हुई बहस के बाद दोनों खिलाड़ी सात महीने में पहली बार एक दूसरे का सामना कर रही थी ।

 ⁠

पहला गेम गंवाने के बाद दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मारिन ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह अंक बनाये और 17 . 7 की बढत बना ली । इसके बाद सिंधू को वापसी का मौका नहीं देकर मैच को निर्णायक गेम तक खींचा । निर्णायक गेम में सिंधू ने बढत बनाई लेकिन मारिन ने वापसी करके जीत दर्ज की । यह सिंधू के खिलाफ 17 मैचों में उनकी 12वीं जीत थी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में