सिंगतो हैदराबाद एफसी के सहायक कोच और युवाओं के लिये तकनीकी निदेशक नियुक्त
सिंगतो हैदराबाद एफसी के सहायक कोच और युवाओं के लिये तकनीकी निदेशक नियुक्त
हैदराबाद, 25 सितंबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग टीम हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को अनुभवी थांगबोई सिंगतो को अपनी सीनियर टीम का सहायक कोच और अपनी युवा प्रतिभाओं के लिये तकनीकी निदेशक नियुक्त किया।
मणिपुर के 46 साल के कोच ने क्लब के साथ लंबे समय का करार किया है और वह आगामी इंडियन सुपर लीग सत्र से पहले मानोलो मार्केज के स्टाफ के साथ जुड़ जायेंगे।
हैदराबाद एफसी के सह मालिक वरूण त्रिपुरानेनी ने कहा, ‘‘मैं पहले भी थांगबोई के साथ काम कर चुका हूं और उनका अपार अनुभवी काफी अहम होगा। ’’
सिंगतो ने अपना कोचिंग करियर 2009 में पूर्व आई लीग टीम शिलांग लाजोंग के साथ सहायक कोच के तौर पर शुरू किया था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



