शॉटगन विश्व कप में स्कीट निशानेबाजों की मिश्रित शुरुआत

शॉटगन विश्व कप में स्कीट निशानेबाजों की मिश्रित शुरुआत

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 08:48 PM IST

निकोसिया (साइप्रस), पांच मई (भाषा) भारत के स्कीट निशानेबाजों के लिए सोमवार को आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में क्वालीफिकेशन का पहला दिन मिश्रित रहा जिसमें पुरुष वर्ग में अभय सिंह सेखों देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले निशानेबाज रहे।

छह भारतीयों में से अभय 50 निशानों में से 49 (25, 24) हिट लगाने के बाद क्वालीफिकेशन के दूसरे दिन 14वें स्थान से शुरुआत करेंगे।

पुरुष वर्ग में 92 निशानबाजों में से आठ ने 50 का परफेक्ट स्कोर बनाया। अभय उन 13 निशानेबाजों में शामिल थे जिन्होंने एक निशाना चूका।

ओलंपियन मेराज खान दो निशाने चूकने के कारण 32वें स्थान पर हैं जबकि पुरुष स्कीट में तीसरे भारतीय ऋतुराज बुंदेला (23, 21) अब तक छह निशाने चूकने के कारण और निचले पायदान पर हैं।

महिलाओं की स्पर्धा में परिनाज धालीवाल (23, 24) 15वें, यशस्वी राठौड़ (21, 23) 36वें और पेरिस ओलंपियन माहेश्वरी चौहान (22, 22) पहले दो दौर के बाद 38वें स्थान पर हैं।

पुरुषों और महिलाओं की स्कीट प्रतियोगिताओं में कुल पांच में से दो दौर पहले दिन खेले गए। मंगलवार को दो और दौर खेले जाने हैं। बुधवार को पांचवां और अंतिम दौर खेला जाएगा जिसके बाद शीर्ष छह खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द